Quiz 2: सामान्य ज्ञान (General Awareness) [SSC MTS 2024- Part 2]

एसएससी, बैंक, रेलवे और अन्य एक दिवसीय परीक्षाओं में जीके एक महत्वपूर्ण सेक्शन है। चूंकि जीके लंबे समय तक याद रख पाना मुश्किल होता है अतः The Padaku की टीम ने मिलकर जीके के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की विगत विभिन्न परीक्षाओं जैसे- सीजीएल (CGL), सीएचएसएल (CHSL), एमटीएस (MTS), सीपीओ (CPO) आदि में पूछे के जीके के महत्वपूर्ण प्रश्नों को क्विज के रुप में बनाया है ताकि आप सभी को जीके का रिवीजन करने में आसानी हो।

SSC MTS 2024 में पूछे गए जीके के प्रश्न इस प्रकार है:

 

#1. आर्यों का सबसे प्रिय देवता निम्नलिखित में से कौन था ?

#2. सूक्ष्म वित्त (microfinance) के संदर्भ में SHG में ‘S’ क्या दर्शाता है ?

#3. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited – SAIL) उद्योग का एक उदाहरण है ?

#4. सितंबर 2023 में 9वें ब्रिक्स संसदीय मंच (BRICS Parliamentary Forum) में भाग लेने के लिए संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?

#5. गैर-ध्रुवीय (Non-polar) अणुओं में होता है ?

#6. भारत में फॉर्मूला की सबसे पहली रेस का नाम क्या है, जिसे तेलंगाना सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था ?

#7. दिए गए विकल्पों में से कृत्रिम सूचक (synthetic indicator) का चयन कीजिए ?

#8. 2023 में भारत में इंटरकॉन्टिनेंटल कप प्रतियोगिता (Intercontinental Cup event) का कौन-सा संस्करण खेला गया ?

#9. ताजमहल का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था ?

#10. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A के अनुसार, मौलिक कर्तव्य (h)_____,मानववाद औरज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना को विकसित करना है ?

#11. प्रसिद्ध कलाकार सितारा देवी, रोहिणी भाटे, पंडित मुन्ना लाल शुक्ला, कुमुदिनी लाखिया और उमा शर्मा द्वारा कौन-सी शास्त्रीय नृत्य शैली प्रस्तुत की जाती है ?

#12. कवल वन्यजीव अभयारण्य (Kawal Wildlife Sanctuary) किस राज्य में स्थित है ?

#13. अक्टूबर 2023 में, महाराष्ट्र सरकार ने नांदेड़ (Nanded) में 38 मरीजों की मौत के बाद अपनी चिकित्सा प्रणाली में सुधार के लिए निम्नलिखित में से किस स्कीम की योजना बनाई ?

#14. राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2021 के अनुसार, किस केंद्र शासित प्रदेश में गरीबों का अनुपात सबसे कम है ?

#15. जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में अखिल बंगाल छात्र सम्मेलन (All Bengal Students Conference) कब आयोजित किया गया था ?

#16. किन शताब्दियों के दौरान कई बौद्ध तीर्थयात्रियों और विद्वानों ने ऐतिहासिक ‘सिल्क रूट (silk route)’ पर चीन की यात्रा की ?

#17. 18 नदी विभाजन (river bifurcation) जैसी प्रक्रिया पर्यावरण के लिए मूल्यवान स्थलाकृतियाँ (landforms) बना सकती है, जो वनस्पति के विकास में सहायता करती हैं। ऐसी स्थलाकृति का एक उदाहरण है ?

#18. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद विशेष रूप से राष्ट्रपति पद के लिए योग्यताओं से संबंधित है ?

#19. मणिपुरी शैली के किस भारतीय नर्तक/नर्तकी ने 2014 में सांस्कृतिक सद्भाव के लिए टैगोर पुरस्कार जीता ?

#20. _______ऐसे अग्रणी (pioneer) थे, जिन्होंने शास्त्रीय राग वादन के लिए हवाईयन स्लाइड गिटार (Hawaiian slide guitar) में बदलाव किया था ?

#21. ‘भोगाली बिहू (Bhogali Bihu)’ त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

#22. निम्नलिखित में से किस अभिनेता की आत्मकथा का शीर्षक ‘द सब्सटेंस एंड द शैडोः एन ऑटोबायोग्राफी (The Substance And The Shadow: An Autobiography)’ है ?

#23. 1824 का रामोसी विद्रोह (Ramoshi Uprising) भारत के निम्नलिखित में से किस वर्तमान राज्य में हुआ था ?

Previous
Finish

Results

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*