Current Affairs Quiz in Hindi 7 December 2024: Asian Development Bank (ADB)

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ के पाठ्यक्रम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। बैंकिंग, एसएससी, रेलवे और सभी सरकारी प्रवेश परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से सम्बंधित 4-5 सवाल पूछे जाते है। इसके अलावा यूपीएएसी में भी करेंट अफेयर्स से सम्बंधित सीधे प्रश्न पूछे जाते है।

वैसे देखा जाये तो करेंट अफेयर्स को इतना याद रखना बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए हमारी टीम ने “डेली करेंट अफेयर्स” को क्विज के रूप में प्रस्तुत किया है ताकि रिवीजन करने में आसानी हो सके।

इस लेख के माध्यम से आपको 7 दिसम्बर 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली राजनीतिक, भौगोलिक, आर्थिक तथा समसामयिक घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को क्विज के रूप में प्रस्तुत करते हैं।

आज के क्विज में ISSA Good Practice Award for Asia and Pacific 2024 , ADB से जुड़े परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है।

 

#1. फिजी में भारत का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?

#2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस 2024 कब मनाया गया ?

#3. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2024 के लिए किसे चुना गया है ?

#4. ISSA Good Practice Award for Asia and Pacific 2024 किस देश को दिया गया है ?

#5. साहित्य अकादमी के द्वारा आयोजित पुस्तकायन पुस्तक मेले का तीसरा संस्करण हाल ही में कहाँ शुरू हुआ है ?

#6. Asian Development Bank (ADB) ने हाल ही में भारत के किस राज्य को 50 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है ?

#7. अन्न चक्र और स्कैन पोर्टल हाल ही मे किसके द्वारा लॉन्च किया गया है ?

#8. अन्न चक्र और स्कैन पोर्टल का अनावरण किसने किया है ?

#9. विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 कहाँ शुरू हुई ?

#10. Asian Cricket Council (ACC) के हाल ही में नये अध्यक्ष कौन बने है ?

Previous
Finish

Results

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*