Quiz 1: सामान्य ज्ञान (General Awareness) [ SSC MTS 2024- Part 1]

एसएससी, बैंक, रेलवे और अन्य एक दिवसीय परीक्षाओं में जीके एक महत्वपूर्ण सेक्शन है। चूंकि जीके लंबे समय तक याद रख पाना मुश्किल होता है अतः The Padaku की टीम ने मिलकर जीके के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की विगत विभिन्न परीक्षाओं जैसे- सीजीएल (CGL), सीएचएसएल (CHSL), एमटीएस (MTS), सीपीओ (CPO) आदि में पूछे के जीके के महत्वपूर्ण प्रश्नों को क्विज के रुप में बनाया है ताकि आप सभी को जीके का रिवीजन करने में आसानी हो।

SSC MTS 2024 में पूछे गए जीके के प्रश्न इस प्रकार है:

 

#1. निम्नलिखित में से किसने मौर्य काल की ब्राह्मी लिपि का कूटवाचन (deciphered) किया ?

#2. भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सी ऋतु भारत में आने वाली ऋतु नहीं है ?

#3. भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने किस स्टेडियम में अपनी टी-शर्ट उतारकर लहरायी थी ?

#4. पीएम-स्वनिधि योजना (2020) भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा संचालित है ?

#5. राष्ट्रीय न्यायिक आयोग विधेयक, जो राष्ट्रीय न्यायिक आयोग के माध्यम से न्यायाधीशों की नियुक्ति को विनियमित करने के लिए एक निजी सदस्य विधेयक है, राज्यसभा में कब पेश किया गया था ?

#6. कर्नाटक में बीदर किला (Bidar Fort) आकार में अनियमित रूप से है ?

#7. निम्नलिखित में से किस आयु वर्ग को भारत में कार्यशील जनसंख्या या कार्यशील आयु माना जाता है ?

#8. बावड़ियों (Bawris) का उपयोग पारंपरिक रूप से के लिए किया जाता है।

#9. संसद रत्न पुरस्कार 2023 में, निम्नलिखित में से किसे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dr. APJ Abdul Kalam Lifetime Achievement Award) प्राप्त हुआ ?

#10. हर साल हॉर्नबिल महोत्सव (Hornbill festival) निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है ?

#11. मुगल बादशाह बाबर सूफी सिलसिला (Sufi Silsila) का अनुयायी था ?

#12. फरवरी 1947 में लॉर्ड वेवेल (Lord Wavell) के स्थान पर भारत का वाइसरॉय किसे नियुक्त किया गया था ?

#13. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त एक पार्टी जो चार लोकसभा सीटें जीतने के अलावा लोकसभा अथवा चार या उससे अधिक राज्यों में विधानसभा (Legislative Assembly) के आम चुनाव में कुल वोटों का कम से कम वोट हासिल करती है, उसे राष्ट्रीय पार्टी कहा जाता है ?

#14. सैलामैडर (salamander) और घरेलू छिपकली के बीच उनके वासस्थल के अलावा अंतर का एक और आधार निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है ?

#15. निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास अरविंद अडिग (Aravind Adiga) द्वारा नहीं लिखा गया है ?

#16. सामान्यतः, घाटे को एक संकल्पना माना जाता है ?

#17. भारत में बड़ी लाइन (broad-gauge) रेलवे नेटवर्क की लगभग चौड़ाई कितनी होती है ?

#18. निम्नलिखित में से किस कथक नर्तक/नर्तकी को 2022 का पद्म श्री प्राप्त हुआ ?

#19. कौन-सी संगीत जोड़ी बनारस घराने की ख्याल गायन वंशावली का हिस्सा है ?

#20. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के बाद भारत ब्रिटिश ताज के नाम से शासित होने लगा ?

#21. एक तटीय क्षेत्र, समुद्र के पानी से भर गया और जिसके परिणामस्वरूप आस-पास के क्षेत्र में भारी नमक जमा हो गया। कुछ दिनों के बाद यह देखा गया कि कई पौधे मुरझा गए हैं। इन कथनों के आधार पर, निम्नलिखित में से कौन-सा पौधों के मुरझाने का सबसे संभावित कारण है ?

#22. गोवा का निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य पुर्तगालियों पर मराठा योद्धाओं की जीत का जश्न मनाने के लिए किया जाता है ?

#23. आई.सी.सी. टी-20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट में भारतीय मैच रेफरी कौन थे ?

#24. CH3-(CH2)18-CH3 का आईयूपीएसी (IUPAC) नाम है ?

#25. भारतीय संविधान में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार_______की आयु से भारतीय नागरिकों पर लागू होता है ?

Previous
Finish

Results

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*